बागेश्वर:व्यापार संघ की बैठक में इन बिंदुओं पर की गई चर्चा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: बाबा बागनाथ मंदिर प्रांगण में नगर व्यापार संघ बागेश्वर की महत्वपूर्ण मासिक बैठक में
निम्न बिंदुओं पर चर्चा व निर्णय लिए गए

1= यूजर चार्ज के नाम पर नगरपालिका द्वारा व्यापारियों का उत्तपीड़ण किया जा रहा है और जमा न करने पर चालान के नाम से धमकाया जा रहा है जबकि नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था व नगर में व्यापारियों के लिए शौचालय की कोई भी उचित व्यवस्था अभी तक नही की गई है।
अतः अंतिम निर्णय लेते हुए हाईकोट जनहित याचिका दायर की जायेगी।

2= सभी बाहरी व्यापारियों के नगर में बैठने
,फेरी लगाने पर रोक है परन्तु उसके बाद भी नगर में ऐसे फेरी वाले व्यापारियों को हमारे ही व्यापारियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। एसे व्यापारी को व्यापार संघ से निष्कासित किया जायेगा

3= बागेश्वर में मजदूर,मिस्त्री, प्रेंटर इन सब की मजदूरी के मूल्य निर्धारित किए जाएंगे व इन पर भी व्यापार संघ की सदस्यता अनिवार्य होगी।

4= बागेश्वर नगर में नए व्यापारियों को व्यापार संघ में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सूचित किया था परन्तु अभी भी सभी व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन नही किया गया है सोमवार से नए व्यापारियों की सदस्यता कराई जाएगी

5=सभी स्वर्णकार बंधु से किसी भी नाबालिग से जेवर गिरवी न लेने की अपील की गई

6= पुलिस प्रशासन द्वारा बाहरी लोगो का सत्यापन सही तरीके से नहीं लिया जा रहा है जिसके लिए cm पोर्टल में लिखित शिकायत की जायेगी ताकि कभी कोई बड़ी अनहोनी न हो ।

7 = लेडीज टेलर को नाप के लिए महिला कर्मचारी को रखना अनिवार्य किया गया है।

Ad Ad