बागेश्वर:दुर्गा पूजा पंडाल में निर्माणाधीन माता की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित ,क्षेत्र की जनता में आक्रोश,कोतवाली में शिकायत दर्ज
बागेश्वर जनपद मुख्यालय में बीते 38 सालों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है इस साल भी नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा आयोजन के लिए दिन रात मूर्ति निर्माण का कार्य प्रगति में है लेकिन बीते रोज रात्रि में नुमाइश खेत स्तिथ दुर्गा पूजा पंडाल में निर्माणाधीन माता की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया,जिससे समस्त कमेटी के सदस्यो और जनता में भारी आक्रोश है।मूर्ति खंडित किए जाने से आक्रोशित दुर्गा पूजा कमेटी ,देवी पूजा कमेटी, रामलीला कमेटी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ साथ नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बागेश्वर कोतवाली में जा कर इस संबंध में शिकायत की गई। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। औरअतिरिक्त सुरक्षा बल उक्त स्थान पर तैनात करने का भी अनुरोध किया गया।साथ ही अस्थाई चौकी की मांग भी की गई है जिसको लेकर कमेटी द्वारा कुमाऊं कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया गया।
वहीं मूर्ति खंडित किए जाने के मामले पर अध्यक्ष दुर्गा पूजा कमेटी वृज किशोर वर्मा से जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था की रात एक बजे तक वहां कार्यकर्ता मूर्ति निर्माण कार्य में लगे हुवे थे वो कुछ कमेटी के लोग भी वहां थे,असामाजिक तत्वों ने डेढ़ से दो बजे के बाद ही इस तरह घृणित कृत्य किया होगा जिसको लेकर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है साथ ही अस्थाई चौकी की भी डिमांड की गई है जिसको लेकर कुमाऊं कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया गया है।