बागेश्वर:जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गरूड़ से देहरादून की नियमित उड़ान की तैयारियों के क्रम में गरूड़ मेलाडुंगरी के हेलीपेड का किया निरीक्षण,और इसके बाद…
बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गरूड़ से देहरादून की नियमित उड़ान की तैयारियों के क्रम में गरूड़ मेलाडुंगरी के हेलीपेड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यूकाडा कंपनी को नियमित उड़ान के लिए जो कार्य चाहिए उन्हें समय से पूर्ण कराएं व यूकाडा के अधिकारियों से नियमित संपर्क करें। उन्होंने बैजनाथ में केएमवीएन की टैक्सी पार्किंग व रेस्टोरेंट की निविदा न निकाले जाने पर पर्यटन अधिकारी को लताड़ लगाई।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को गरूड़ के मेलाडुंगरी स्थित हेलीपेड का निरीक्षण किया। कहा कि उनका प्रयास है कि यूकाडा के माध्यम से देहरादून- बैजनाथ नियमित उड़ान सेवा प्रारंभ की जाय, जिसके लिए यूकाडा सहमत है। उन्होंने उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को निर्देश दिए कि यूकाडा द्वारा जो अपेक्षाएं प्रशासन से की है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने वेटिंग रूम, पार्किंग समेत तार बाड़ आदि के कार्य के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने केएमवीएन की पार्किंग व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर पर्यटन अधिकारी को रेस्टोरेंट व पार्किंग की निविदा की जानकारी चाही गयी, संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने पर्यटन अधिकारी को लताड़ लगाते हुए इसी सप्ताह निविदा निकालने को कहा। उन्होंने एसडीएम को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने गरूड़ के टैक्सी पर्किंग का निरीक्षण करते हुए इसका विस्तारीकरण करने को कहा। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के भवन का निरीक्षण करते हुए इसका कार्य समय से पूर्ण करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पर्यटक आवास गृह बैजनाथ के हाल का व्यवसायिक उपयोग करने व यहां पर पुस्तकालय खोलने को कहा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, कानूनगो देश दीपक वर्मा समेत पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।