बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण दिवस में संबोधित करते हुए दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व निर्बाध संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है, इसलिए सभी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए सैद्धान्तिक व ईवीएम हैंड्स आंन भलीभाति करें, यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण दिवस में संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक संपादित करें। निष्पक्ष होने के साथ ही निष्पक्ष दिखना भी जरूरी है, इसलिए अनावश्यक ऐसा आचरण न करे, जिससे मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान हो। उन्होंने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाये रखे। बूथ के भीतर मोबाइल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित होगा।

गुरूवार को डिग्री कॉलेज में विधानसभा उप निर्वाचन को तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तृतीय के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मतदान में पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान कार्मिक सैद्धान्तिक के साथ ही ईवीएम का गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आये। मतदान में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता से निर्वाचन कार्यो को संपन्न कराये। उन्होंने कहा निर्वाचन दिवस पर निर्धारित समय प्रात: सात बजे से मतदान प्रारंभ कराएंगे तथा इससे पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर निर्वाचन कार्य करें। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा मतदान पार्टियां अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें तथा अपने ही बूथ पर रात्रि प्रवास करेंगे। प्रात: सात बजे मतदान प्रारंभ होने की सूचना भी देना सुनिश्चित करेंगे।

   नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन, मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में विभिन्न  जानकारियां देते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ़ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान भी किया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मतदान कार्मिकों द्वारा डिग्री कॉलेज में बने पोस्टल बैलेट मतदान सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया गया। 
प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, नोडल खानपान मनोज बर्मन,, बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा सहित जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपिस्थत रहें।   

Ad Ad