बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए किया निर्देशित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार देर सांय नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र निर्विघ्न व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों को निर्धारित समय के अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 

   जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट, फार्म 12डी,रूट चार्ट,वाहन अधिग्रहण, सखी व मॉडल पोलिंग बूथ,वेबकास्टिंग,एमसीएमसी टीम द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया की निगरानी के साथ ही विज्ञापनों का प्री सेटिफिकेशन और कंट्रोल रुम पर आने वाली शिकायतों पर अपेक्षित कार्रवाई  समयबद्धता के साथ करने हेतु आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मतदान में लगाये जाने वाले  वाहनों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाने के साथ ही रूट चार्ट निर्धारित करने के निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। साथ ही कहा कि इस कार्य में लगे वाहन चालकों,परिचालकों को ईडीसी अनिवार्य रूप से दी जाय,ताकि वह अपना मत का प्रयोग कर सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एआरओ को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाए। ईवीएम मशीनों को स्टॉग रूम में रखने तक की पूरी प्रक्रिया के दौरान निर्धारित एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की भी जानकारी ली। उन्होंने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देशित किया कि कार्मिकों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के साथ ही उनको भोजन इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मॉडल व सखी बूथ पर भी सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर वेबकास्टिंग की जानी है उनमें नेटवर्क का सर्वे किया जाय। ताकि वेबकास्टिंग के दौरान नेटवर्क को लेकर कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के माध्यम से इनोवेटिव क्रियाकलापों पर भी बल दिया।  

     बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एआरओ/उप जिलाधिकारी मोनिका,अनुराग आर्या, नोडल अधिकारी आदर्श आचार सहिंता/एसडीएम जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी,नोडल अधिकारी खान-पान/जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, नोडल अधिकारी एमसीएमसी/जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।