बागेश्वर: विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव में उन्हें जो भी जिम्मेदारियां और दायित्व दिए गए हैं, उसे पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शी ढंग से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम में 24 घंटे कार्मिकों की तैनाती रहेगी। ट्रोल फ्री नंबर पर आने वाले प्रत्येक कॉल का विवरण पंजिका में दर्ज करते हुए आवश्यक कार्य करेंगे।
उन्होंने उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन सम्बन्धी जो भी सामग्री की आवश्यकता हो तो उसे नियमानुसार शीघ्र ही क्रय कर लिया जाए। नोडल प्रशिक्षण को निर्देश दिए कि मतदान कार्मिक सम्बंधित प्रशिक्षण की आवश्यक तैयारियां भी पूर्ण करा लें। नोडल अधिकारी टैंट, बेरिकेडिंग व अन्य की यथासमय व्यवस्था सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराएं। निर्वाचन सम्बंधी कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी। वेबकास्टिंग के लिए समय से बूथ नेटवर्क जांच करने का निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। उन्होंने एमसीसी, वीवीटी, वीएसटी, एसएसटी,एफएसटी सहित सभी टीमों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएसटी टीम के कार्यस्थल पर वैब कैमरे लगाने के निर्देश पुलिस को देते हुए बिना अपने प्रतिस्थानी के कार्यस्थल न छोड़ने की हिदायत भी दी।

बैठक में मुख्य विकास आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरी, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे , पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या समेत सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad