बागेश्वर:जिले के सभी मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निमंत्रण पत्र भेजा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जिले के सभी मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निमंत्रण पत्र भेजा है। निमंत्रण पत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को आगामी 19 अप्रैल 2024 को अपने अपने पोलिंग बूथ पर आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की है। ताकि मजबूत और सशक्त सरकार का निर्माण हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए समस्त मतदाताओं के लिए मतदान हेतु निमंत्रण पत्र (न्यूत) जारी करते हुए आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने न्यूत पत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदाता निडर व निर्भीक होकर मतदान करें। किसी भी जानकारी एवं सहयोग के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर संपर्क करें। 

   इस दौरान सहायक नोडल स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, आलोक पांडे, राजेश्वरी कार्की, हरीश दफौटी, हिमाशु चौबे उपस्थित रहे।

Ad