बागेश्वर:जिला महामंत्री संगठन कांग्रेस कमेटी कवि जोशी ने विभिन्न मुद्दों पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से की वार्ता

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर आज जिला महामंत्री संगठन कांग्रेस कमेटी कवि जोशी बागेश्वर द्वारा बागेश्वर के ज्वलनत मुद्दों पर pwd अधिशाषी अभियंता संजय कुमार पाण्डेय से विस्तृत वार्ता की।

सभी जन समस्याओ पर वार्ता कर बताया गया है कि
झूला पुल का मरमत के काम की डीपीआर बना कर 15 दिनों में शासन कों भेज दी जाएगी।मजियाखेत बायपास की डीपीआर बना कर 2 दिन में शासन कों भेज दी जाएगी ,मेहरबूँगा बायपास का टेंडर आज लगा दिया गया है ,स्टेशन रोड से लेकर sbi तक नालियों और गाँधी आश्रम के पास कलमत का निर्माण कार्य 20 नवम्बर पूरा कर दिया जाएगा कुन्ती गधेरे के निकासी किये नालियों का निर्माण की डीपीआर बन रही है जल्द भी शासन कों स्वीकृति के लिए भेज दी जाएगी, कथायतबाड़ा में रोड साइड नालियों का निर्माण और पानी के निकासी के कार्य की भी
डीपीआर बन रही है जल्द भी शासन कों स्वीकृति के लिए भेज दी जाएगी, दोनों सरयू गोमती पुल में पुनः मरमत का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, सभी सड़कों के किनारों पर उगी झारियों कों जल्द ही काटने के निर्देश भी दे दिये गए है जिससे राहगीरों कों जंगली जानवरो के खतरे से बचाया जा सके एवम pwd कलोनी की भूमि में किये गए अवैध कब्जे कों pwd ही अपने कब्जे में लेते हुए 1 हफ्ते में अपनी ज़मीन पर बॉउंड्री करवाएगी और बाकि भूमि पर अपना मालिकाना हक पाने के लिए न्यायालय की शरण में जाएगी।

वार्ता में कवि जोशी संघठन महामंत्री, सुनील पाण्डेय नगर अध्यक्ष कांग्रेस, गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष nsui, कमलेश, कमल, उमेश आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad