बागेश्वर: जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की करी जांच, मांग नही माने जाने पर पूर्ण बहिस्कार की भी दी चेतावनी
जिला अस्पताल में सीएमएस और चिकित्सकों के बीच विवाद के बाद कक्ष में चिकित्सकों ने ओपीडी का बहिस्कार कर बनाई इमरजेंसी में अस्थाई ओपीडी।अस्पताल में मरीजों की भीड़, नाराज चिकित्सकों ने अपना केबिन छोड़ इमरजेंसी कक्ष में शुरू की ओपीडी। इमरजेंसी में ही सभी मरीजों की जांच कर रहे हैं चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ गिरजा शंकर जोशी ने बताया कि उनकी मांग पर अब तक कोई भी विचार नहीं किया गया है ना ही अभी तक कोई भी जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी वह अपने बहिष्कार पर कायम रहेंगे उन्होंने कहा कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए सभी चिकित्सकों के द्वारा इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पर फिर भी कोई विचार नहीं किया गया तो वह पूर्ण बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।