बागेश्वर:आगामी 24 और 25 नवंबर को यहां जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का होगा आयोजन
पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आगामी 24 और 25 नवंबर को जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य संस्कृत भाषा के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है।
कनिष्ठ वर्ग की समस्त छह प्रतियोगिताएँ – संस्कृत नृत्य, संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत आशु भाषण, संस्कृत श्लोक उच्चारण और संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता 24 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। वरिष्ठ वर्ग की समस्त छह प्रतियोगिताएँ 25 नवंबर को होंगी।
जनपद सह संयोजक पंकज प्रसाद भट्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को संस्कृत भाषा के प्रति रुचि और ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के कुल 64 छात्र-छात्राएँ राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी, जो आगामी 3 और 4 दिसंबर को हरिद्वार में संपन्न होगी।
जनपद स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को 37,800 रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

