बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने यहां सड़क पर नदी से हो रहे भू कटाव और भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण किया,दिए निर्देश…

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बुधवार को विकास भवन के नज़दीक नुमाइश खेत जाने वाली सड़क पर नदी से हो रहे भू कटाव और बाल विकास विभाग परिसर के पास हुए भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


इस दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में रखे स्टॉक रजिस्टर, पुष्टाहार की उपलब्धता, वितरण प्रणाली एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने डीपीओ को सभी स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखने के साथ सभी फाइल, रजिस्टरों की सूची आलमारी पर चस्पा करने, लंबे समय से पड़े समान व अन्य चीज़ों के निस्तारण को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने कार्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्यालय को सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय पर पुष्टाहार वितरण किया जाए और उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण से वंचित न रहना पड़े।
उन्होंने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं और कार्य संबंधी जानकारियां प्राप्त कीं।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मंजू लता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कार्यालय स्थानांतरित की कार्यवाही प्रगति पर है।

Ad Ad
Ad Ad