बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने यहां स्मार्ट क्लास,वाल पेंटिंग व शौचालय नवीनीकरण कार्यो का रिवन काटकर किया लोकापर्ण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विकास खंड गरुड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलखेत में कॉनकॉर एवं सुविधा के सहयोग से स्मार्ट क्लास,वाल पेंटिंग व शौचालय नवीनीकरण कार्यो का रिवन काटकर लोकापर्ण किया। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया व बच्चों को खेल सामग्री वितरित की।

जिलाधिकारी ने सीएसआर मद से संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए छात्रों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य विद्यालयों में भी आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे है। डीएम ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में मजबूत कदम बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास का संचालन होने से बच्चों को आधुनिक तकनीक को सीखने एवं पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आधुनिक चीजे देखने से बच्चों के अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होता है। और मनोवैज्ञानिक रूप से भी लाभप्रद होता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को कैरम बोर्ड,बैडमिंटन,चैस आदि खेल सामाग्री वितरित की।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन, खण्ड शिक्षा अधिकारी  कमलेश्वरी मेहता तथा  सुविधा संस्था के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक दीपक द्विवेदी, रेखा देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य महेश पंत ने किया।

Ad Ad