बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद के हिमपात व ऊंचाई वाले इलाकों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर जहां पाला गिर रहा है। वहां लोगों के सुगम व सुरक्षित आवागमन कराने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर प्रदेश के हिमपात व ऊंचाई वाले क्षेत्र के पालाग्रस्त सड़क मार्ग को यातायात के लिए सुचारू रखे जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने पालाग्रस्त सड़क मार्ग पर चुने,नमक का छिड़काव सहित अन्य सड़क सुरक्षा उपायों एवं आवश्यक प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद के हिमपात व ऊंचाई वाले इलाकों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर जहां पाला गिर रहा है। वहां लोगों के सुगम व सुरक्षित आवागमन कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को पालाग्रस्त सड़क मार्ग पर आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे सड़क मार्ग जहाँ पाला गिरने से वाहन दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है उन स्थानों पर पाला हटाने के लिए नमक,चुना इत्यादि का समय-समय पर छिड़काव करें। ताकि सड़क मार्ग पर वाहनों का आवगमन सुरक्षित रूप से हो सके। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई,एनएच, बीआरओ को पालाग्रस्त सड़क मार्ग पर नियमित चुना व नमक का छिड़काव कर यातायात को सुगम बनाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शुष्क मौसम के चलते कड़ाके की ठंड दिन प्रति-दिन बढ़ रही है। उन्होंने निराश्रित,असहाय एवं राहगीरों को रैन बसेरों में ठहराने के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर नियमित अलाव जलाने के निर्देश सभी एसडीएम व अधिशासी अधिकारियों को दिए गए है। साथ ही गरीब व असहाय लोगों को गर्म कम्बल आदि भी वितरित करने के निर्देश दिए है।

Ad Ad Ad