बागेश्वर:जिलाधिकारी ने सम्बंधित आरओ,एआरओ के साथ नोडल अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों में कतई भी कोताही न बरतने के दिए कड़े निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शिता और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को गुरुवार को सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में दिया गया। साथ ही नगर निकाय चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नामित नोडल,सहायक नोडल अधिकारियों सहित रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने बैठक लेते हुए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित आरओ,एआरओ के साथ नोडल अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों में कतई भी कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शिता और सुरक्षित सम्पन्न कराना जहां हम सबकी जिम्मेदारी है वहीं एक सामाजिक दायित्व भी है। इसलिए प्रशिक्षण में जो जानकारियां दी जा रही है उसे भली भांति समझ लें औऱ जहां शंका है उसका यथा समय समाधान कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है,इस हेतु प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भली भांति सीख लें। आपसी समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए चुनाव को सफलतापूर्वक संपादन करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी/सीडीओ आरसी तिवारी,नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/एडीएम एनएस नबियाल,परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,नोडल अधिकारी कार्मिक/डीडीओ संगीता आर्या,एसडीएम/आरओ मोनिका,अनुराग आर्या,जितेंद्र वर्मा,सीईओ जेएस सौंन सहित जोनल,सैक्टर मजिस्ट्रेट,नोडल,सहायक नोडल अधिकारी उपिस्थत रहें।