बागेश्वर: जिलाधिकारी ने जनपद कंट्रोल रूम और तहसील स्तर के कंट्रोल रूम को 24×7 एक्टिवेट रखने के साथ ही संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए


बागेश्वर,
जनपद में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बुधवार को प्रातः आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से जनपद में लगातार हो रही बारिश से बंद सड़कों, आवासीय भवनों की क्षति और कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को लेकर जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद कंट्रोल रूम और तहसील स्तर के कंट्रोल रूम को 24×7 एक्टिवेट रखने के साथ ही संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव, भूस्खलन या मार्ग अवरुद्ध जैसी स्थिति की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग मौके पर तुरंत पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना और राहत कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने आमजन को सावधानी बरतने, यदि अति आवश्यक ना हो तो यात्रा से बचने और विशेष रूप से नदी-नालों के पास अनावश्यक रूप से न जाने की सलाह दी।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी एन एस नबियाल,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सिखा सुयाल, आपदा नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मचारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



