बागेश्वर:जिलाधिकारी व एसपी बागेश्वर मतगणना स्थल पर पहुंचे,कड़े पहरे के बीच शान्ति पूर्वक चल रही है मतगणना



जिलाधिकारी व एसपी बागेश्वर मतगणना स्थल पर मौजूद।
कड़े पहरे के बीच शान्ति पूर्वक चल रही है मतगणना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज दिनांक- 31/07/2025 को जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई व श्री चंद्रशेखर घोडके एसपी बागेश्वर द्वारा बागेश्वर ब्लॉक, कपकोट ब्लॉक व गरुड़ ब्लॉक के मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर मतगणना ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को ड्यूटी संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
बागेश्वर पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 मतगणना हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के दौरान लगे कर्मचारियों व राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को भली-भांति चेकिंग फ्रिस्किंग कर आवंटित पास चेक करने के बाद चक्रवार मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। साथ ही, भ्रामक और झूठी सूचनाएँ फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय शाह एवं पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा द्वारा मतगणना स्थलों पर पुलिस बल की ड्यूटियां चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।



