बागेश्वर:जिलाधिकारी ने बच्चों संग लिया मिड डे मील का आनंद, जन्मदिन पर केक काटकर मनाया उत्सव

बागेश्वर,
📌 बच्चों को आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड का प्रशिक्षण: डीएम आशीष भटगांई ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
📌 जिलाधिकारी ने बच्चों संग लिया मिड डे मील का आनंद, जन्मदिन पर केक काटकर मनाया उत्सव
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जानी बहुत महत्वपूर्ण है, इसके उपरांत ये बच्चे फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉन्डेंट के रूप में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। इस वर्ष कई स्थानों पर आपदाएं आईं, जिनमें रेड क्रॉस एवं अन्य एनजीओ ने प्रशासन का सहयोग किया। बच्चों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण देना रेड क्रॉस सोसाइटी की सराहनीय पहल है। ऐसे कार्यक्रम अन्य विद्यालयों में भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग प्रशिक्षित हो सकें।
रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को राहत एवं बचाव कार्यों के साथ फर्स्ट एड का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला के 20 तथा राजकीय इंटर कॉलेज गागरिगोल के 10 बच्चों को इसमें शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन टेस्ट लिया जाएगा और सफल बच्चों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, जिससे वे कहीं भी फर्स्ट एड सेवाएं दे सकेंगे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने वज्यूला इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत करने, समझकर पढ़ने तथा अपनी अभिरुचि के अनुसार कैरियर चुनने की प्रेरणा दी।
जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर मिड डे मील का आनंद लिया। साथ ही इस माह जन्मदिन मनाने वाले सभी बच्चों के जन्मदिन उत्सव हेतु सामूहिक केक काटकर जन्म दिवस मनाकर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रशिक्षण एसएसबी, एसडीआरएफ और फायर टीमों द्वारा दिया जा रहा है। आज एसडीआरएफ टीम ने बच्चों को रस्सियों की सहायता से रिवर क्रॉसिंग का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर के अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट जसदीप सिंह तोमर, एसडीआरएफ के संतोष सिंह परिहार, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक आर्या सहित रेड क्रॉस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


