बागेश्वर: जिला पंचायत क्षेत्र करासीबूंगा घर घर पहुंच प्रत्याशी ललित सिंह जनौटी कर रहे है जनसंपर्क


बागेश्वर जिले के ग्रामीण अंचलों में भी इन दिनों पंचायत चुनाव की धूम देखने को मिल रही है प्रत्याशी विषम परिस्थितियों में ग्रामीण पाखंडियों को नापते हुवे अपना प्रचार अभियान चलाते नजर आ रहे हैं वहीं जिला पंचायत क्षेत्र करासीबूंगा सदस्य पद उमीदवार ललित सिंह जनौटी ने भी इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं उनके द्वारा देवभूमि खबर नेटवर्क को बताया गया कि वो इस बार क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं उनका लक्ष्य उनके क्षेत्र में रुके कामों को गति प्रदान करना ओर प्रत्येक ग्रामीण को आधारभूत सुविधा प्रदान करवाना और क्षेत्र के ग्रामीणों का विकास रहेगा जिसके लिए उनके द्वारा घर घर जाकर लोगों को अपने विजन के बारे में बताया जा रहा है।




