बागेश्वर: संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों, मनचलों, नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान।
बागेश्वर पुलिस अलर्ट मोड पर
SP बागेश्वर के दिशा-निर्देशन में जनपद स्तर पर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी
संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों, मनचलों, नशे में वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर सम्बन्धितों के विरुद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दि०-09/12/24 से एक सप्ताह में जनपद के समस्त थाना/चौकी/यातायात द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए आपराधिक तत्वो, संदिग्ध वाहनों, नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों/यातायात के नियमों का पालन ना करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान एम0 वी0एक्ट में कुल 359 चालान किया गया।
साथ ही इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सर्दियों के सीजन में भारी वाहन/टैक्सी वाहनों में रिफ्लैक्टिव टेप लगाए गए।
इसके अतिरिक्त वाहन स्वामी/ चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा शराब पीकर वाहन न चलाने व क्षमता से अधिक सवारी ना ले जाने नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन को न चलाने व वाहन संबंधी समस्त दस्तावेज रखने को कहा गया तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया तथा एमवी एक्ट मैं “नेक व्यक्ति” के लिए स्कीम के बारे में बताया गया।
साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
इसके अतिरिक्त सभी को उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर डायल 112 व 1930 की भी जानकारी प्रदान की गयी।