बागेश्वर: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रारंभिक तैयारियों की बैठक में DM अनुराधा पाल ने दिए ये निर्देश?

ख़बर शेयर करें
बागेश्वर:आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रारंभिक तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निर्देश दिए कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचक नामावलियों को अद्यावधिक व त्रुटि रहित तैयार करें। उन्होंने कहा शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम दर्ज करने के साथ ही मृत्यु मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जन करना सुनिश्चित करें। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी मतदेय स्थलों का सत्यापन करें तथा उनमें विद्युत, पानी, फर्नीचर व रैंप व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा जो मतदेय स्थल वाले विद्यालय वर्तमान में कम संख्या होने के कारण  बंद है, उन विद्यालय भवनों की भी आवश्यक मरम्मत कर ली जाए, ताकि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए स्वीप टीम को एक्टिव मोड पर रहते हुए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण टीम अपने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए अभी से विषयवस्तु तैयार करें, सभी नोडल अधिकारी भी अपने-अपने दायित्वों के बारे में अध्ययन करें। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन के लिए आवश्यकतानुसार छोट-बडे वाहनों का आकलन करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, कोषाधिकारी इन्द्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरसी आर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, तहसीलदार दीपिका आर्या, सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार, ईडीएम रोहित बहुगुणा आदि मौजूद रहे।