बागेश्वर:DM अनुराधा पाल ने बर्फबारी दौरान ऊपरी क्षेत्रों में संचार व्यवस्था सूचारू बनाए रखने को टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
बर्फबारी दौरान ऊपरी क्षेत्रों में संचार व्यवस्था सूचारू रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दिए। बुधवार को जिला कार्यालय में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने टेलीकॉम कंपनियों से समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थायें रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे बीएसएनएल के 34 टॉवर स्वीकृत हैं, जिसमे से 30 टॉवरों हेतु भूमि चिन्हित कर स्वीकृत दे दी गयी है, जबकि 04 टॉवरों हेतु बीएसएनएल द्वारा वन पंचायत में भूमि चिन्हित की गयी है, जिसकी एनओसी लेने में समय लगता है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व जेटीओ को दुबारा तुंरत भूमि सर्वे कर चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए। जेटीओ ने बताया कि 30 भूमि स्वीकृत टॉवरों हेतु विद्युत संयोजन के लिए विद्युत विभाग को आवेदन किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, जेटीओ हेमन्त जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनएस टोलिया, मुख्य प्रशाससिक भगत सिंह भौर्याल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम बिष्ट, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा समेत अन्य अधिकारी व टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।