बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा तंत्र को प्रभावी बनाते हुए शून्य दुर्घटना विजन स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच समयबद्ध के साथ ही पोर्टल पर समय से अपलोड की जाए। जिलाधिकारी ने दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाने, वाहन चालकों के लाइसेंस की जांच व वाहनों की निरंतर फिटनेस विश्लेषण करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले चालकों को प्रोत्साहित करने व मोटरयान कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन चालको का समय-समय पर चिकित्सकीय परीक्षण भी कराने के निर्देश उपजिलाधिकारीयों , संभागीय परिवहन अधिकारी व सड़क महकमे के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने दुर्घटना संभावित स्थानों पर किए जाने वाले सुरक्षात्मक कार्यो हेतु प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है, ताकि ऐसे चिन्हित स्थलों पर सुर्कात्मक कार्य किए जा सके।

Ad Ad Ad Ad