बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने दिए पुलिस को निर्देश,चिन्हित स्थानों में नियमित रूप से गश्त की जाय तथा नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
बाल संरक्षण हितकारक विभागों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जनपद के चिन्हित स्थानों में नियमित रूप से गश्त की जाय तथा नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवार्इ की जाय। बैठक में विशेष आवश्यकता वाले 49 बच्चों का वात्सल्य योजना के लिए सूची को अनुमोदित किया।

पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नशे के उन्मूलन के लिए विशेष कार्य किया जाय तथा स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी हेम तिवारी ने बताया कि नीलेश्वर में विभागीय परिसर में एक बाल गृह संचालित कर दिया गया है तथा वहां आवश्यक स्टाफ की तैनाती की गर्इ है। बताया कि वर्तमान में सीडब्लूसी में 01 व किशोर न्याय बोर्ड में 02 मामले विचाराधीन हैं। परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल ने बताया कि जनपद के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया लगभग स्कूल बसों में जीपीएस व महिला हेल्पर पाए गए हैं,कुछ स्कूल बसों मै महिला हेल्पर नही है । जिलाधिकारी ने समय-समय पर स्कूल बसों का संयुक्त निरीक्षण करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी हितकारक विभागों से समन्वय स्थापित करके स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों के हित से संबंधित नियमों का पालन कराने को कहा। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत किए गए 49 बच्चों की सूची की पूर्ण जानकारी सहित प्रस्तुत की जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को वात्सल्य योजना के तहत लाभ देने का अनुमोदन किया। कहा कि शेष छूटे बच्चों की आवश्यक जांच कराकर अगली बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाय। जिलाधिकारी ने सीर्इओ को निर्देश दिए कि सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में पीटीए का गठन कराकर सूची हितकारक विभागों व सीडब्लूसी को देने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि जनपद के क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजे हैं तथा जनपद में वन स्टाप सेंटर को पुन: संचालित कर दिया है जहां आवश्यक स्टाफ तैनात किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, सह विधि परिवीक्षा अधिकारी संतोष जोशी, सीडब्लूसी के अध्यक्ष दीवान सिंह दानू समेत सीडब्लूसी के सदस्य आदि उपस्थित थे।