बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने जल शक्ति अभियान कैच द रेन की ली बैठक , अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल शक्ति अभियान कैच द रेन की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद अंतर्गत वर्षा के जल संरक्षण के लिए वर्तमान में अवस्थित जल संरचनाओं को साइंटिफिक एक्शन प्लान जीआईएस मैप पर तैयार कर लिया जाए, जिसमें जनपद की समस्त जल इकाईयों एवं संरचनाओं को चिन्हित एवं सूचीबद्ध किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंधित जो भी कार्य कराये गयें है एवं कराये जा रहे कार्यो का डाटा संरक्षित किया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में जल संरचनाओं की क्या स्थिति है तथा कहा पर मरम्मत व उसके पुनरूद्वार की आवश्यकता है, इसे भी जीआईएस मैप पर अंकित किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल शक्ति अभियान में सम्मिलित किये जाने वाले स्रोतो का वरीयता निर्धारण किया जाए। उन्होंने कहा स्कूलों, चिकित्सालयों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण उपाय किए जाने है, इसलिए जिला कार्यालय, विकास भवन सहित विकास खंड कार्यालयों व 20 सरकारी विद्यालयों को चयनित कर वाटर हार्वेस्टिंग सरंचनाओं के निर्माण को प्लांन तैयार किया जाए। 

उन्होंने कहा नगर निकाय शहरी क्षेत्रों में वार्डवार पयेजल योजनाओं का चिन्हिकरण कर वरीयता निर्धारण करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग जल शक्ति से नारी शक्ति के संदेश को बढावा देते हुए जल संबंधी कार्यो का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा शिक्षा विभाग के माध्यम से जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के बारे में विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाय, साथ ही वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य और संगीत प्रतियोगिता आदि के माध्यम से सभी जल संचय संबंधी विषयों पर चर्चा की जाए। उन्होंने कहा जल संरचनाओं एवं स्प्रिंग शेड क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के साथ-साथ वैज्ञानिक तैरीके से वन विभाग गहन वनीकरण गतिविधियों पर ध्यान दे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधि0अभि0 सिंचाई केके जोशी,  जिला पंचायतराज अधिकारी सुन्दर लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, रेंजर श्याम सिंह, शिक्षा विभाग से दीप जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।