बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने जनता दरबार लगाकर लोंगो की सुनी समस्याएं ,07 शिकायती पत्र हुए प्राप्त
बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोंगो की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में 07 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए समयावधि के अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा जन समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो।
जनता दरबार में नंदाबल्लभ काण्डपाल निवासी मनकोट ने वन विभाग से लीसा उत्पादन का भुगतान कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। नौगांव दोफाड निवासी गोविन्द सिंह कालाकोटी ने खनन स्वामी द्वारा नाप भूमि पर सड़क बनाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खनन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
मंडलसेरा निवासी चंपा देवी ने अपने अस्वस्थ बच्चे का ईलाज कराने का अनुरोध किया। कवीन्द्र सिंह निवासी झोपडा, फरसाली ने ग्राम पंचायत में बने बीपीएल कार्डो, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों व क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की जांच कराने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, व पंचायतराज अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, अधि0अभि0 जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।