बागेश्वर: DM आशीष भटगांई ने वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों को लेकर सड़क महकमे के साथ ही अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा।
बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों को लेकर सड़क महकमे के साथ ही अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में वन भूमि हस्तांतरण के लंबित मामलों पर त्वरित गति के साथ निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। सभी विभागाध्यक्ष लंबित मामलों की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए डीएफओ व संबंधित एसडीएम से समन्वय बनाकर कर कार्य करना सुनिश्चित करें।
वन भूमि हस्तांतरण को लेकर सीए लैंड के चिन्हीकरण को लेकर अभियान चलाने को कहा। वन भूमि हस्तांतरण को लेकर जो प्रस्ताव शासन,नोडल एवं भारत सरकार स्तर पर लंबित हैं,उनका विभागीय अधिकारी नियमित फॉलोअप करें। ताकि कोई भी सड़क एवं विकास कार्य वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित न रहे।
बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण मामलों की समीक्षा बैठक करते हुए विभागों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाकर वन भूमि के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। ताकि कोई भी सड़क एवं विकास कार्य वन भूमि हस्तांतरण के कारण लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित सम्बंधित विभागों को संयुक्त रूप से प्राथिमकता के तहत सीए लैंड चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वन, सड़क निर्माण संस्थाएं व अन्य विभाग आपस में तालमेल बनाकर सड़कों का निर्माण और विकास कार्यो को जनहित में तेजी से पूरा करें। इस दौरान सभी डिविजनों में लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई व त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, ईई लोनिवि संजय पांडे,एके पटेल, विद्युत मो. अफजाल, जल निगम वीके रवि, एआरटीओ हरीश रावल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।