बागेश्वर: DM अुनराधा पाल ने यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण,जांची शैक्षिक गुणवत्ता
बागेश्वर
जिलाधिकारी अुनराधा पाल ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैडामझेडा का निरीक्षण किया, जांची शैक्षिक गुणवत्ता। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता परीक्षण कर विद्यालय में बने भोजन का स्वाद चखा।
उन्होंने विद्यालय में बने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए हमेशा बच्चों को पौष्टिक व मीनू के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की।
जिलाधिकारी ने बच्चों से कविता सहित अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए जरूरी टिप्स भी दियें। साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी बच्चों को पूरे मनोयोग से शिक्षा हासिल कर एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती पाल ने शिक्षको को निर्देश दियें कि बच्चों को पढाने के साथ ही सिखाने पर विशेष जोर दिया जाए, जो विषय बच्चों को पढाया जाए, उसे उनके दैनिक जीवन से जोड़कर समझाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बच्चों को दैनिक दिनचर्या में नियमित साफ-सफाई के बारे में बताया तथा अध्यापको को निर्देश दियें कि वे बच्चों की दिनचर्या पर विशेष ध्याद दें।
जिलाधिकारी ने शिक्षको को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। पढाई के साथ-साथ बच्चों को विद्यालय में खेलकूद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन कराएं जाए, जिससे बच्चों का पढाई के साथ-साथ स्वास्थ भी ठीक रहेगा। जिलाधिकारी ने अलग-अलग कक्षों में जाकर फर्नीचर, साफ-सफाई, खेल सामग्री सहित विद्यालय में पानी की व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था और शौचालय आदि की भी जानकारी ली।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 38 बच्चे अध्ययनरत है, जिसमें कक्षा एक में चार, दो में नौ, तीन में पांच, चार में छ: तथा कक्षा 5 में 14 बच्चे है।
इस दौरान प्रधानाध्यापक कमलेश पांडे, शिक्षिका संगीता शाही, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्र शेखर जोशी आदि मौजूद रहें।