बागेश्वर:डीएम ने उत्तरायणी मेले को नौ सेक्टर व दो जोन में बांटा, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी व मेला संरक्षक आशीष भटगांई ने उत्तरायणी मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मेला स्थल को नौ सेक्टर व दो जोन में बांटा है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। मेले में झांकी के दौरान सेना का बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

उत्तरायणी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के दौरान मेलार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मेले को सेक्टर व जोन में बांटा गया है। जिसकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा स्नान स्थल, मनोरंजन सामग्री व खाद्य पदार्थों का विशेष रूप से अवलोकन करें। मेले में लगने वाले झूले,चरखियाँ आदि की सुरक्षा व्यवस्था का तकनीकी टीम से परीक्षण करवाने के बाद ही इन्हें व्यवसाय की अनुमति दी जाय। खुले व मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्नान घाट पर महिलाओं की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाय। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय तथा प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के निर्देश सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए। उन्होंने कहा कि मेले के शुभारंभ के अवसर पर निकलने वाली झांकियों को सुव्यवस्थित तरीके से निकाला जाए। तथा अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी मेलार्थी से किसी होटल व्यवसायी द्वारा अतिरिक्त चार्ज न लिया जाय। इस हेतु होटल एसोसिएशन के साथ बैठक कर ली जाए। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखने को कहा। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि मेला स्थल में अस्थायी चौकी व पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाय साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के दौरान भी प्रतिभागियों को हरसंभव सुविधा देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मेलाधिकारी/ एसडीएम मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, सीईओ जीएस सोन समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।