बागेश्वर:डीएम ने जिले में प्रस्तावित/निर्माणाधीन वाहन पार्किंग की समीक्षा की।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को जिले में निर्माणाधीन वाहन पार्किंग एवं प्रस्तावित पार्किंग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए मल्टीलेवल और सरफेस पार्किंग के कार्यो में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को समयबद्धता से पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित मल्टीलेवल वाहन पार्किंगों के डिजाइन में पहाड़ की पारम्परिक शैली का उपयोग किया जाए। ताकि पार्किंग स्थानीय पारम्परिक पहाड़ी शैली में नजर आ सकेगी।

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने पर्यटक स्थल कौसानी में वाहन पार्किंग की महत्ता को देखते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कौसानी में प्रस्तावित वाहन पार्किंग की नियमानुसार प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करते हुए तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने कपकोट के भराड़ी व बागेश्वर मुख्यालय में निर्माणाधीन वाहन पार्किंग के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। गरुड़ में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए भूमि की उपलब्धता की वस्तुस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने एसडीएम व ब्रीडकुल को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वाहन पार्किंग का काम देख रहे लोक निर्माण विभाग,ब्रीडकुल और उत्तराखंड कृषि उत्पादन व विपणन बोर्ड,आरईएस को प्रस्तावित वाहन पार्किंग के लिए भूमि हस्तांतरित कराने के साथ ही अधूरे निर्माण कार्य को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जानकारी दी गई कि कौसानी में 75 कार वाहन की पार्किंग होगी। जबकि कपकोट भराड़ी,मल्ली बाजार में करीब 35-35 वाहनों और शामा में 52 वाहनों की पार्किंग होगी। इसी तरह अन्य वाहन पार्किंग में भूमि की उपलब्धता के आधार पर वाहन की संख्या निर्धारित होगी।

बैठक में एडीएम एनएस नबियाल, ईई आरईएस संजय सिंह,एई पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।