बागेश्वर: शराब के नशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

ख़बर शेयर करें


जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी।

शराब के नशे में वाहन चलाना चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज ।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने/बिना रिफ्लेक्टर बिना प्रदूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 01/12/2024 को थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत सकॉर्पियों वाहन टैक्सी UK 02TA 3456 को रोक कर चैक किया तो वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, शराब के नशे में वाहन चलाने पर अपनी व अन्य की जान जोखिम में डालने पर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर वाहन को धारा 185,202,207 एम0वी0एक्ट0 में सीज किया गया तथा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
साथ ही जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान एम0 वी0एक्ट में कुल 62 पर चालानी कार्यवाही की गयी ।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा वाहन स्वामी/चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा शराब पीकर वाहन न चलाने व क्षमता से अधिक सवारी ना ले जाने नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन को न चलाने व वाहन संबंधी समस्त दस्तावेज रखने को कहा गया तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाई के बारे में बताया गया तथा एमवी एक्ट मैं “नेक व्यक्ति” के लिए स्कीम के बारे में बताया गया।
साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
इसके अतिरिक्त सभी को उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर डायल 112 व 1930 की भी जानकारी प्रदान की गयी।
जनपद बागेश्वर पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad