बागेश्वर: लगातार वर्षा से जन जीवन प्रभावित,कई सड़के बंद,सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है इस बारिश के चलते छोटे छोटे नाले जहां उफान पर हैं।

वहीं सरयू नदी के जलस्तर में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

वहीं बारिश के चलते जिले में कई ग्रामीण सड़कें भी प्रभावित हुई हैं।

जिन्हे सुचारू करने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।


वहीं मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 जुलाई 2024 को उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र के कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है। वर्तमान मे जनपद अंतर्गत गतिमान बारिश के फलस्वरुप पुलिस विभाग के माध्यम से पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कपकोट ,बागेश्वर के आम जनमानस को अलर्ट किया जा रहा है l