बागेश्वर: भारी वर्षा के चलते फिर मंडलसेरा जीतनगर में जल भराव,रास्तों में बहने लगा पानी, आंखिर कब तक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर : पहले तो आप मंडलसेरा जीत नगर से आए इस वीडियो को देखिए।

आपने बागेश्वर जनपद मुख्यालय के एक दम करीब मंडलसेरा जीतनगर का ये विडियो देख ही लिया होगा ।

बागेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के मंडलसेरा वार्ड में ये हाल अक्सर हर वर्षाकाल का है ।अभी बीते 2रोज पहले भी यहां ऐसा ही कुछ हाल था जिसके चलते स्कूली बच्चों समेत आम जन को बेहद दिक्कतों का सामना करना पढ़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : इस जनहित याचिका में हाईकोर्ट ने सभी DM,SP को चार सप्ताह में जवाब मांगा

आज फिर से मंडल सेरा जीत नगर का कमोवेस यही हाल है विडियो में देखा जा सकता है पैदल रास्तों में ऐसे पानी बह रहा है मानो नदी बह रही हो इस पूरे क्षेत्र में तेज बारिश के चलते अधिकतर रास्ते पानी में डूब गए हैं इन विपरीत परिस्थितियों के चलते लोगों को इन रास्तों में बेहद दिक्कतों के साथ गुजरना पढ़ रहा है स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए इन मार्गों से गुजरने को मजबूर होना पढ़ रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बिग न्यूज) सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जाएंगे इन जनपदों में,स्वयं देंगे इस अभियान को धार

ऐसा हाल मंडल सेरा का कोई आज या इस बार का ही नहीं है ये हाल लगभग हर वर्षा काल का है लेकिन नगर पालिका हो या शासन प्रशासन आज तक इस स्थिति के लिए किसी के द्वारा कोई ऐसा प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है कि लोगों को राहत मिल सके वहीं क्षेत्र की जनता इस जलभराव की इस समस्या का जल्द प्रभावी समाधान चाह रही है।लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द शासन प्रशासन इस समस्या का स्थाई समाधान कर इन्हें राहत प्रदान करे।

Ad Ad Ad Ad