बागेश्वर-मानसूनी बारिस के चलते सरयू नदी उफान में जिले में कई सड़कें भी बाधित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले में भी बारिस का असर देखने को मिल रहा है।सूबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कपकोट विकासखंड में 22.50mm बारिस हुई है,वहीं बागेश्वर 2.50 व गरुड़ विकासखंड में 8.00mm बारिस रिकार्ड हुई है ।जिले में हो रही इस बारिस का असर सरयू नदी के जल स्तर में भी देखने को मिल रहा है सरयू नदी का जल स्तर 866.50 m रिकार्ड किया गया है वहीं जिले की गोमती नदी का जलस्तर863m रिकार्ड हुवा है जबकि दोनों नदियों का डेंजर लेबल 870.70 m है ।अर्थात अगर बारिस और अधिक होती है तो नदियों के जलस्तर में और इजाफा होगा फिलहाल नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं ।वहीं इस बारिस के चलते जिले के कई मोटर मार्ग भी प्रभावित हुवे हैं जिसमे कपकोट पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग,कंधार सिरमोली लोहागड़ी मोटर मार्ग,शमा नकुडी मोटरमार्ग,धरमघर माजखेत मोटर मार्ग समेत कई मार्ग बाधित है जिन्हें खुलवाने के प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

Ad