बागेश्वर:नवरात्र में कुमाऊं की काशी के चप्पे चप्पे में दुर्गा पूजा की धूम,ग्रामीण क्षेत्र जोशी गांव खरेही में भी पंडाल में उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता ,देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें

जोशी गांव खरेही:उत्तराखंड को यूं ही नहीं कहा जाता देव भूमि वाकई में इस भूमि के चप्पे चप्पे में भगवान वास करते हैं यही कारण है की इस छोटे से जिले में शारदीय नवरात्र में एक दो नहीं बल्कि 4से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल सजते है इतना ही नहीं अब बेहद सीमित संसाधनों के बाद भी यहां के ग्रामीण क्षेत्र में भी दुर्गा पूजा का शानदार आयोजन होता है ।हम बात कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र जोशी गांव खरेही की यहां भी माता के मंदिर के समीप दुर्गा पूजा महोत्सव का पंडाल सजता है इस दुर्गा पूजा का लगातार 13 वर्षों से सफल आयोजन हो रहा है वर्ष 2010 में सर्वप्रथम जोशीगाव में दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ जोकि तब से आज तक निरंतर ग्रामीणों के आपसी सहयोग से होता जा रहा है ।इस साल भी यहां दुर्गा पूजा का शानदार आयोजन देखने को मिल रहा है ।पंडाल में सजी मां दुर्गा की मूर्ति बेहद आकर्षण का केंद्र बनी हुई है,वहीं क्षेत्र के आस पास के दर्जनों गांवों के साथ साथ दूर दूर से भी श्रद्धालु माता के पंडाल में पहुंच रहे हैं और हर शाम भजनों से गुंजायमान हो रही है,।

जोशी गांव खरेही दुर्गा पूजा

वहीं पूजा के आयोजन के बारे में अध्यक्ष दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष भुवन चंद्र लोहनी ने जानकारी दी की इस बार भी भव्यता के साथ पूजा का आयोजन हो रहा है ,श्रदालुओं के आगमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है,और कमेटी का उद्देश्य है कि पूरी भव्यता के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन हो उन्होंने कहा की ये आयोजन पूरे नवरात्र चलेगा और दशहरे के दिन पूरे विधिविधान के साथ माता की मूर्ति के साथ शोभायात्रा बागेश्वर पहुंचेगी और सरयू नदी में माता की मूर्ति के विसर्जन के साथ महोत्सव सम्पन्न होगा।

Ad Ad