बागेश्वर: पदयात्रा के दौरान गोमती नदी के उद्गम स्थल से लेकर बागेश्वर संगम स्थल तक नदि के किनारे बसे गावों में जल जंगल व जमीन को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

ख़बर शेयर करें

गरुड़ बागेश्वर हितैषी संस्था के बैनर तले 14 फरवरी से 24 फरवरी तक गोमती नदी के उद्गम स्थल अंग्यारी महादेव मंदिर से बागेश्वर सरयू गोमती नदी के संगम स्थल तक नदी बचाओ जीवन बचाओ जनजागृती अभियान चलाया जा रहा है। पदयात्रा के संयोजक डा0 किशन राना ने बताया कि इस पदयात्रा के दौरान गोमती नदी के उद्गम स्थल से लेकर बागेश्वर संगम स्थल तक नदि के किनारे बसे गावों में जल जंगल व जमीन को लेकर विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस जागरुकता कार्यक्रम में जल जंगल व जमीन से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दो को लेकर डा0 विरेन्द्र पाल डा0 हरीश पाठक प्रो0 चंदन डागी राजेन्द्र विष्ट सच्चिदानंद भारती भास्कर तिवारी कै0 नारायण सिंह भैरव नाथ टम्टा नीमा बहिन मदन मोहन गुसाई नीमा किरमोलिया आदि लोग प्रतिभाग करेगें व अपने अनुभवों को आम जनमानस के साथ साझा करेगें।

Ad Ad