बागेश्वर:(शानदार पहल) जिले के लेटी गांव मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: जिले के लेटी गांव में मशरूम उत्पादन को लेकर यहां की जनता में उमंग देखने को मिल रही है ,और यहां मशरूम की सफल खेती को लेकर पंचायत भवन लेटी में१० दिवसीय प्रशिक्षण का भी आयोजन हुआ ये प्रशिक्षण लेटी गांव में स्वरोजगार के लिए बेहद प्रभावी कदम था ।मशरूम उत्पादन को लेकर हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवा वर्ग के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया प्रशिक्षण में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया, प्रशिक्षण पा रहे इन ग्रामीणों को प्रशिक्षक P.C. पांडे,भगवत सिंह कोरंगा ने बेहद खूबसूरती के साथ प्रशिक्षण पा रहे ग्रामीणों को मसरूम उत्पादन की बारीकियों से रूबरू कराया ,और सफल मशरूम उत्पादन के लिए अपने कुशल अनुभव से ग्रामीणों में जोश भरा,इस दौरान प्रशिक्षण पा रहे ग्रामीणों का उत्साह भी देखने लायक था, वहीं लेटी के पूर्व प्रधान व समाजसेवी गोविंद सिंह ने अपनी पोस्ट में कहा कि “मुझे उम्मीद के साथ पूर्ण विश्वास भी है की सभी लोग भविष्य में मशरूम उगाकर लेटी को बागेश्वर में एक अलग पहचान दिलाएंगे