बागेश्वर:आबकारी विभाग ने जिले में संचालित पांच बारों को किया सीज

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: आबकारी विभाग ने जिले में संचालित पांच बारों में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर उन्हें सीज कर दिया है। विभाग की इस कार्रवाई से जिले के होटल-बार संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जिला आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि गत माह शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में शराब की दुकानों और बारों का निरीक्षण करने के लिए टीमें भेजी गई थीं। निरीक्षण के दौरान बागेश्वर जिले में गरुड़, कपकोट, कांडा और बागेश्वर क्षेत्र में स्थित देशी व विदेशी शराब की दुकानों सहित कई बारों की जांच की गई। इस दौरान देवदास बार, वैली बार, ईट एंड मीट बार, हिमालयन बार और इंद्रलोक बार में स्टॉक इंट्री में गड़बड़ी, सीसीटीवी व्यवस्था में कमी और ओवर रेटिंग जैसे मामले पाए गए। विभाग ने इन सभी पांचों बारों को सीज कर दिया है। कहा कि संबंधित बार लाइसेंस धारकों को एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में जवाब नहीं देने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad