बागेश्वर:(आस्था) नवरात्र की अष्टमी को कुमाऊं की काशी में सुंदर दीपदान और गंगा आरती,आतिशबाजी का भव्य नजारा,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,देखें वीडियो
बागेश्वर: उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी बागनाथ नगरी बागेश्वर में नवरात्र महा पर्व की चारों तरफ धूम मची है तो वही मुख्यालय बागेश्वर समेत, खरेही,कपकोट में भी दुर्गा पूजा देवी पूजा का सुंदर आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बागेश्वर में पूजा पंडालों में भक्तों का हजूम उमड़ रहा है वहीं नवरात्र की अष्टमी की संध्या काल में यहां सरयू संगम घाट में सुंदर गंगा आरती और दीपदान का का भव्य आयोजन किया गया इस दौरान जोरदार आतिशबाजी का आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहा बीते कई वर्षों से हो रहे इस कार्यक्रम को देखने हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे आयोजन की साक्षी बनी।कमेटी का ये भव्य आयोजन बेहद लोकप्रिय होता जा रहा है।
अष्टमी की शाम सरयू घाट पर मनोरम दृश्य नजर आया। रंग बिरंगी रोशनी के साथ सरयू के तट पर महाआरती का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा । दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पार्वती दास, राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल ने किया।
इस मौके पर नवीन लाल साह,नवीन लोहनी,अनुज साह,उमेश साह,देव अधिकारी,रचित साह, नवीन रावल, किशन सिंह नेगी, भरत कनवाल शंकर साह, जीतू जोशी आदि मौजूद रहे।