बागेश्वर: सुप्रसिद्ध उत्तरायणी कौतिक में दंगल,अखाड़े में उतरे पहलवानों ने दिखाये अपने दांव,मेले में उमड़े मेलार्थी
बागेश्वर में चल रहे ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले के दौरान सरयू बगड़ में दंगल का आयोजन किया जा रहा है ,पारंपरिक कुश्ती के इस आयोजन में प्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश,हरियाणा ,दिल्ली से भी पहलवान पहुंचे हैं और इस बार दंगल में पहली बार महिला पहलवान भी पहुंची है।
दंगल के इस आयोजन में पहलवानों ने अखाड़े में कुश्ती में प्रतिभाग कर अपने अपने दाव प्रदर्शित किए और बड़ी संख्या में पहुंचे मेलार्थियों ने इस कुश्ती मैच का जमकर लुफ्त उठाया वहीं आयोजकों का कहना है कि दंगल का मुख्य उद्वेश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों के प्रति आकर्षित करना है।
मेले में उमड़ी मेलार्थियों की भीड़
बागेश्वर के सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं । उत्तरायणी मेले के भव्य आयोजन में दूर दूर से मेले में पहुंच रहे लोग मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आनंद ले रहे हैं। साथ ही मेला क्षेत्र में घूम घूम कर खरीदारी कर रहे हैं । लोगों की मेले मे बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।