बागेश्वर: प्रवेशोत्सव कार्यक्रम विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में कुछ इस अंदाज में मनाया गया

ख़बर शेयर करें



आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में नए प्रवेशार्थी छात्र छात्राओं के स्वागत एवं उत्साहवर्धन हेतु प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना, स्वागत गीत, “मेरा विद्यालय मेरा गौरव” विषय पर आधारित भाषण, निबंध एवं कविताएं प्रस्तुति के साथ ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागेश्वर के मा.विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री चंदन राम दास जी के प्रतिनिधि श्री मनोज ओली जी रहे.
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपचंद जोशी जी के द्वारा नए प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं का फूलों,पुष्पगुच्छ पुस्तक भेंट के साथ स्वागत किया गया. प्रधानाचार्य जी द्वारा कहा गया सभी छात्र नियमित रूप से विद्यालय आए, विद्यालयी अनुशासन का पालन करें, हमारे विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक एवं छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त कक्षा कक्ष एवं फर्नीचर की व्यवस्थाएं हैं. विद्यालय में समय-समय पर पठन-पाठन के साथ ही खेल सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा गया बच्चे माता-पिता के साथ ही स्कूल, समाज और देश का भविष्य होते हैं. हमें बच्चों के भविष्य निर्माण को गंभीरता से लेते हुए उनका सर्वाधिक ध्यान रखना चाहिए.उन्हें नियमित स्कूल में भेजें और पठन-पाठन व अध्ययन के लिए प्रेरित करें.
प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु मंच की छत निर्माण, खेल के मैदान की सुरक्षा दीवार एवं विद्यालय में जीर्ण शीर्ण हो चुके कक्षा कक्षों की मरम्मत का प्रस्ताव रखा गया.
मुख्य अतिथि द्वारा इस प्रस्ताव को माननीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन देते हुए इन्हें पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार टम्टा प्रवक्ता द्वारा किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे.

                
Ad Ad