बागेश्वर: पॉल्ट्री फ़ार्म में लगी आग को फायर सर्विस बागेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया

ख़बर शेयर करें

     दिनाँक - 17-02-2023 को कालर *राज कुमार सिंह ने फायर स्टेशन बागेश्वर को टेलीफोन के माध्यम से द्यागण पेट्रोल पंप के पास मुर्गी फ़ार्म में आग लगने की सूचना* दी गयी। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए,, *एफ0एस0 बागेश्वर की फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो आग सुंदर सिंह रौतेला पुत्र भगवत सिंह रौतेला के पॉल्ट्री फ़ार्म में लगी थी,* फायर यूनिट ने तुरंत *मोटर फायर इंजन से डिलीवरी होज पाइप से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया।* वर्तमान में पोल्ट्रीफार्म बन्द हो चुका है, उक्त *पोल्ट्रीफार्म के कमरों मे नेपाली मजदूरों द्वारा निवास किया जा रहा था आग से मजदूरों के बिस्तर, राशन और कमरों की टीन की छत में लगी बल्लियां जल गयी।* फायर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।

टीम का विवरण निम्न प्रकार है-
एल0एफ्0एम्0- गणेश चंद्र
एल0एफ्0एम्0- त्रिलोक राम
फायर सर्विस चालक- चंद्र प्रकाश
फायर मैन – सुखदेव सिंह
फायर मैन – राजेंद्र तिरुवा
फायर मैन – रमेश चंद्र