बागेश्वर:प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग का आयोजन
प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लीग के अन्तर्गत क्विज प्रतियोगिता आयोजित 25 अक्टूबर, 2025 बागेश्वर। उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् देहरादून द्वारा प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग का आयोजन पी०एम०श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ०का० बागेश्वर में किया गया। प्रीमियर लीग में आधुनिक विज्ञान सम्बन्धित विषयों के साथ ही आपदा प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य विषय पर प्रश्न पूछे गये। प्रथम राउंड में बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा सम्पन्न कराई गई। क्विज प्रतियोगिता में उ०मा०वि० पंतक्वैराली के रोहित पण्डा, हर्षित गुरूरानी, निशा पण्डा, गौरव मिरौला की टीम ने प्रथम स्थान, जिम कार्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर के आदित्य तिवारी, भरत भट्ट, प्रियंका मेहता, लक्षिता पाठक की टीम ने द्वितीय स्थान तथा उ०मा०वि० आरे के गायत्री आर्या, गरिमा बिष्ट, कविता नेगी व गरिमा मेहरा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में स्क्रीनिंग परीक्षा के पश्चात् इगनिसन राउंड, रेपिड फायर राउंड, एम०सी०क्यू० राउंड तथा बजर राउंड के द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में विकास खण्ड कपकोट, गरूड़ व बागेश्वर के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रतियोगिता का संचालन संगम साह व रवि मिश्रा द्वारा किया गया। जनपद से प्रथम स्थान से चयनित उ०मा०वि० पंतक्वैराली की टीम राज्य स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में प्रतिभाग करेगी जिसका आयोजन 20 वां राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मलेन 2025 के साथ देहरादून में किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर जगदीश जोशी, कविता हरकोटिया, महिपाल खेतवाल, राजेश आगरी, ए०आर० पाल, नारायण राम आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

