बागेश्वर:पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्श्वाण ने यहां खड़िया खदान से मकानों को खतरा होने की बात कही ,और प्रशासन से की ये मांग
बागेश्वर: पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्श्वाण ने खदान क्षेत्र दुग नाकुरी पपो में लोग को हो रही परेशानियों पर अवगत कराते हुवे कहा कि दुग नाकुरी क्षेत्र में लगातार मानसूनी वर्षा देखने को मिल रही है।जिसके चलते माइनिंग क्षेत्र पपों में खड़िया माइन की वजह से दरबान सिंह,कैलाश सिंह ,रघुवीर सिंह,तेज राम,बलवंत राम के मकानों को खतरा बना हुआ है पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्श्वाण का कहना है कि स्थानीय जनता द्वारा पटवारी से लेकर तहसीलदार उपजिलाधिकारी तक बराबर संपर्क किया जा रहा है इनका कहना है की खदानों में एकत्रित पानी से इनके मकानों में लगातार खतरा बना हुवा है वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान दिया जाए त्वरित करवाही कर इन गड्ढों को भरवाने की कार्यवाई अमल में लाई जाय ताकि प्रभावितों को राहत मिल सके और जिन आवासीय मकानों को खतरा बना है उनको तत्काल मुआवजा की व्यवस्था भी की जाय।