बागेश्वर: विद्यालय के पूर्व छात्र हरीश रावल (एआरटीओ) द्वारा विद्यालय में प्रतिभाशाली छात्रों को किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में विद्यालय के पूर्व छात्र हरीश रावल( एआरटीओ बागेश्वर) द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली जरूरतमंद छात्रों को नकद धनराशि के साथ पुरस्कृत किया गया.
इसी क्रम में
दीपक सिंह कुंवर
कक्षा 11 को ₹2000

मोहित हरडिया कक्षा 11 को ₹1500

कुमारी नंदिनी कक्षा 7 को ₹1500
नगद भेंट किया गया.

हरीश रावल द्वारा विद्यालय में 15 वर्ष पूर्व एक छात्र के रूप में अपने अनुभव को विद्यालय परिवार के साथ साझा किया गया. उन्होंने छात्रों को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया . उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो छोटे-मोटे अवरोध व अभाव के बाद भी आप उच्चस्तरीय उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं. आज इंटरनेट जरूरतमंद छात्रों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. जिससे घर बैठे छात्र जरूरी सूचना है वह विषय ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. विद्यालय का कोई प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक अभाव में आगे बढ़ नहीं पा रहा है तो वह उसकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे. विद्यालय में आज सेवा का अवसर देने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया.
. प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी व शिक्षकों द्वारा हरीश रावल जी का पुष्पगुच्छ के साथ विद्यालय में स्वागत करते हुए छात्रों को प्रोत्साहन करने और पुरस्कार प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया, इस अवसर पर राजेश कुमार आगरी हेम चंद्र जोशी संजय कुमार टम्टा जितेंद्र जोशी गोविंद प्रकाश गिरीश रावल मनोज कांडपाल आलम रामपाल नीलम कार्की आदि शिक्षक उपस्थित रहे.

Ad