बागेश्वर: इन 18 से 30 वर्ष उम्र के मध्य इण्टरमीडिएट उर्तीण अभ्यर्थियों को छः माह के सत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के नियंत्रणाधीन चल रहे शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य इण्टरमीडिएट उर्तीण अभ्यर्थियों को (हाईस्कूल अंग्रेजी विषय से उर्तीण अभ्यर्थी को वरीयता) कम्प्यूटर व्यवसाय, टंकण लिपिकीय व्यवसाय जुलाई से दिसम्बर हेतु छः माह के सत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु प्रदान किया जाना है। इसके अतिरिक्त इस केन्द्र द्वारा प्रवेश प्राप्त अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी विषय भी पढ़ाये जाएंगे। वर्तमान में सीटें रिक्त रहने के कारण आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढाई गई है।

जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्रवेश फार्म प्राप्त कर कार्यालय में जमा कर सकते है। प्रवेश फार्म प्राप्त करते समय आवेदक को अपने शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र/अंकतालिका तथा जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र तथा एक पासर्पोट साइज फोटो भी साथ में अवश्य लानी होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश साक्षात्कार कमेटी द्वारा ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा। साक्षात्कार हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने कहा आवेदक अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9410581931 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad