बागेश्वर:22 फरवरी से जनपद के सभी विकासखण्ड कार्यालयों में बेरोजगारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इन पदों पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर 22 फरवरी से जनपद के सभी विकासखण्ड कार्यालयों में एसआईएस लिमिटेड द्वारा बेरोजगारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी के पदों पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि 22 व 24 फरवरी को विकाखंड कपकोट, 25 एवं 26 फरवरी को गरूड तथा 27 एवं 28 फरवरी को विकासखंड बागेश्वर में तथा एक मार्च को सेवायोजन कार्यालय में शिविर का आयोजित किया जायेगा।

इधर एसआईएस लिमिटेड के इंचार्ज संदीप मेहता ने बताया कि सुरक्षा सैनिक के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास व सुरक्षा अधिकारी के लिए स्नातक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ पर देखी जा सकती है तथा 7055568509 या 7905086105 संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad