बागेश्वर:10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बालिका महोत्सव का आयोजन

बालिका महोत्सव का आयोजन
10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून के तत्वावधान में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर सिविल जज अनीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को बाल अपराध, मानवाधिकार और बाल विवाह जैसे विषयों पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने कैरियर संदर्भित मार्गदर्शन किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाल कल्याण परिषद के प्रतिनिधि अधिवक्ता गोविंद भंडारी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और बाल कल्याण समिति बागेश्वर की सम्मानित सदस्य भारती खेतवाल ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अंजलि मेयर (राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर) ने प्रथम, महक जोशी (आनंदी एकेडमी बागेश्वर) ने द्वितीय और भूमी पांडे (सैनिक हाई स्कूल बागेश्वर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा (नेशनल मिशन इंटर कॉलेज बागेश्वर) ने प्रथम, आरोही नेगी (विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा) ने द्वितीय और प्रार्थना बिष्ट (जिम कॉर्बेट इंटरनेशनल स्कूल बागेश्वर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में राजीव नवोदय विद्यालय बहोली की टीम ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर की टीम ने द्वितीय और पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश राम सहायक अध्यापक ने किया और इसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर वृक्ष मित्र किशन सिंह मलडा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

