बागेश्वर: (शानदार पहल) एनसीसी कैडेटों ने सरयू गोमती संगम, सरयू घाट, बागनाथ मंदिर ,जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में चलाया सफाई अभियान,जल संरक्षण को लेकर दिया ये बड़ा संदेश

ख़बर शेयर करें

विश्व जल दिवस के अवसर पर 81 यू के बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल वीके उपरेती एवं एडम ऑफिसर रविंद्र भंडारी के निर्देशन में पुनीत सागर अभियान व स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने सरयू गोमती संगम, सरयू घाट, बागनाथ मंदिर ,जिला चिकित्सालय आदि क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया ।

पॉलिथीन कूड़े को एकत्रित किया। नगर पालिका परिषद बागेश्वर के पर्यावरण मित्रों, सफाई निरीक्षक रजत कुमार ,राजवीर का भी कूड़ा निस्तारण में सहयोग रहा। अभियान में पीजी कॉलेज बागेश्वर, विक्टर मोहन जोशी स्मारक इंटर कॉलेज बागेश्वर ,राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा तथा शिशु मंदिर बागेश्वर के लगभग 100 से ज्यादा लोगों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली।

यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के छात्रों व एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी ने कहा कि जल संरक्षण के प्रयास बढ़ाने होंगे तथा शहरी जल प्रबंधन के लिए भी समुचित प्रयास की आवश्यकता है। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व जल दिवस 22 मार्च की थीम को बदलाव को गति देने पर केंद्रित किया है इस अवसर पर ट्रेनिंग ऑफिसर वीर बहादुर सोमई, हवलदार बाबू सिंह, हवलदार सुनील, अंडर ऑफिसर तनुज कांडपाल, सार्जेंट शिवपूजन तिवारी आदि लोग उपस्थित थे