बागेश्वर-सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर अड़े क्या जनता को होगी परेशानी?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर अब पूरी तरह आंदोलन का मन बनाया है इनका कहना है कि आगामी 15 सितंबर से ये राशन उठाने बाटने में असमर्थ होंगे पहले ये तारीख 1 अक्टूबर दी गई थी।वही बीते रोज 1सितंबर को इनके द्वारा एक बैठक राधा कृष्ण मंदिर प्रागण में गणेश रावत जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिस में सभी विक्रेताओ की तीन सूत्री य माँग रखी गई जिस में सभी विक्रेताओ की सहमति व्यक्त की गई
1-बैठक में कहा गया कि s, f, y, का भी लाभान्स nfsa के बराबर दिया जाय और लाभांश 200 रूपया पर कुंतल दिया जाय।

2-बैठक में कहा गया कि दुकान का किराया स्टेनसरी व इंटरनेट का चार्ज दिया जाय।

3-विगत दो वर्षों से n. f .s .a v अंत्योदय के बिलों का भुगतान नही मिला है उन का बिलों का भुकतान तुरन्त किया जाय 2021/22 सेN, F, S, A, व अंतोदय के बिलों का भुकतान प्रतेयक महीने किया जाय जिस से विक्रेताओ को अधिक हानि न उठानी पड़े। p.m.g.k.y के तहत बाटे गए राशन का भाड़ा व कमीशन तुरन्त दिया जाय। गल्ला विक्रेताओं का कहना है कि अगर इनकी मांगें नहीं मानी जाती तो ये ना तो राशन उठाएंगे ना ही बाटेंगे इनके इस निर्णय से परेशानी आम जनता को होनी तय है।

Ad Ad