बागेश्वर:संविधान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में संविधान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्य और प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान हमें अनेक अधिकार प्रदान करता है, लेकिन हमें अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान की खूबसूरती यही है कि यह हमें समानता, न्याय, और स्वतंत्रता का अधिकार देता है।

प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी ने कहा कि संविधान दिवस हमें अपने देश के संविधान के महत्व को याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा नेहा पांडे और अंजलि मीर ने अपने वक्तव्य दिए। बीएड प्रशिक्षु नेहा माजिला और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का वाचन मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया और सभी उपस्थित छात्रों ने उसे दोहराया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम और संविधान गीत का भी गायन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सुरेश राम सहायक अध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाइट बागेश्वर के समस्त डीएलएड प्रशिक्षु, विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीएड प्रशिक्षु, डाइट की डॉ दीपा जोशी, पूजा लोहनी, और रुचि पाठक, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कार्यालय स्टाफ, और समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।

Ad Ad